August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बर्रा 2 में इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह मां जब कमरे में बेटी को जगाने पहुंची तो कमरे का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के कमरे की तलाशी ली। परिजनों का कहना है कि पढ़ाई का दबाव होने के कारण बेटी ने आत्महत्या कर ली।
बर्रा 2 निवासी विनोद पाल की 17 वर्षिया बेटी आंचल पाल ने इंटर के पेपर दिए थे। परिवार में मां रत्ना पाल व 7 साल का भाई अनिकेत पाल है। 

पिता के मुताबिक आंचल ने इस वर्ष जब इंटर के पेपर दिए तो उसके बाद से वह थोड़ा परेशान रहने लगी थी।
वह कहती थी कि पेपर अच्छे नहीं हुए है। सिलेबस से  बहुत कुछ हटकर आ रहा है। इस कारण पेपर अच्छे नहीं जा रहे हैं। मंगलवार को वह मां के साथ कोचिंग गई थी। वहां से आने के बाद उसने पूरी रात पढ़ाई की थी। सुबह 3 बजे तक आंचल अपने कमरे में पढ़ाई करती रही। इसके बाद उसने फांसी लगा ली।
सुबह जब आंचल अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो मां रत्ना बेटी को जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंची। कमरे का नजारा देखकर मां के होश उड़ गए। मां की चीख सुनकर पिता और छोटा भाई कमरे में पहुंच गया। उनकी चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी इकट्‌ठा हो गए।
घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के कमरे की तलाशी ली। इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं। पुलिस ने अन्य कार्यवाही पूरी कर ली।

Related News