
आ स. संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर खुर्द इलाके में गाड़ी हटाने के मामूली विवाद में एक युवा वकील की सिर पर बैसाखी मारकर एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। मारने के दौरान वकील की पत्नी और बच्चे चिल्लाते रहे लेकिन वह बैसाखी से वार करता रहा। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर फरार हो गया। कल्याणपुर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद वकील के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने उन्हें दोपहर में डिस्चार्ज कर दिया ।
कल्याणपुर खुर्द निवासी राजेश सिंह पेशे से वकील थे और प्रापर्टी का भी काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी क्षमा सिंह, दो बेटियां निशी और नेहा हैं। इनके अलावा परिवार में पिता गंगा सिंह है, जिनकी परचून की दुकान है।
पिता गंगा सिंह के मुताबिक राजेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कहीं से घूमकर घर लौट रहे थे।
उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर आरोपी धीरज तिवारी रेलवे कर्मचारी रहे बीएन शर्मा के घर पर किराए पर रहता है। आरोपी धीरज तिवारी तीन गाड़ियां चलवाता है। उसने अपने घर के बाहर दो गाड़ियां ऐसे खड़ी कर दी कि किसी के निकलने का स्थान नहीं बचा। इसी बीच राजेश अपनी गाड़ी लेकर आए। जगह न होने के कारण उन्होंने हार्न बजाया। कई बार हार्न बजाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न होने पर उन्होंने धीरज के मकान का दरवाजा खटखटाया तो वो नशे की हालत में अंदर से गालियां देने लगा। राजेश वापस गाड़ी में आकर बैठ गए और फिर से हार्न बजाने लगे।
फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो वो फिर से उतरे और धीरज का गेट खटखटाया। इस पर धीरज नशे की हालत में बाहर निकला। धीरज एक पैर से दिव्यांग है और बैसाखी लेकर चलता है। धीरज ने गालियां देते हुए कहा कि सब मुझे परेशान करने आ जाते है। उसके गालियां देने पर राजेश ने विरोध किया इसी पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान राजेश की पत्नी क्षमा गाड़ी से उतरी और उनका हाथ पकड़कर पीछे खींचने लगी।
उसी दौरान एकाएक धीरज ने अपनी बैसाखी से राजेश के सिर पर कई वार कर दिए। जिससे उनका सिर फट गया। पत्नी ने घर पर फोन किया तो राजेश के भाई आ गए। परिवार वालों ने घर से दो सौ मीटर दूर मेडिकल हेल्थ सेंटर में उन्हें भर्ती कराया, जहां पर मंगलवार सुबह छह बजे राजेश की मौत हो गई।
जब राजेश और धीरज के बीच विवाद हो रहा था उसी दौरान धीरज की पत्नी ने अपने मायके साहब नगर कल्याणपुर में फोन कर दिया। वहां से लगभग 20 से 25 लोग आ गए और इलाके में हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान धीरज और उसकी पत्नी ने डायल 112 पर सूचना दे दी। पुलिस पहुंची तो उल्टा आरोपी ही अपने साथ मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाने लगे।
सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी घटना को समझ ही नहीं पाए उन्होंने इसे साधारण मारपीट की घटना समझा और धीरज को पकड़कर थाने ले गए। मगर देर रात उसे छोड़ दिया गया।
इधर जब सुबह राजेश की मौत हो गई। तब पुलिस पूरी तरह हरकत में आई, मगर तब तक धीरज कार से फरार होने में कामयाब हो गया।
इधर राजेश की मौत होने के बाद इलाके के लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची।
धीरज की आम ख्याति पूरे इलाके में खराब है। लोगों ने बताया कि दो साल पहले वो कोटा जेल से छूटकर आया था। वहां वो किसी हत्या के मामले में जेल गया था। इसके बाद दीपावली पर भी पुलिस ने उसे जेल भेजा था। धीरज ने अपनी पत्नी से दूसरी शादी की है। धीरज की पहली पत्नी से उसके दो बेटियां और दूसरी पत्नी से एक बेटा है। इलाकाई लोगों के मुताबिक उसकी पत्नी भी लोगों से लड़ती रहती है।
एडीसीपी पश्चिम विजेयन्द्र सिंह ने कहा कि रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमो को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।