
आ स. संवाददाता
कानपुर। पनकी में एक स्क्रैप कारोबारी कालीचरण ने इंडस्ट्रीयल एरिया चौकी इंचार्ज व उनके सहयोगियों द्वारा कर्मचारियों से मारपीट किए जाने के आरोप लगाए हैं। कारोबारी का आरोप है कि बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी के कागजात होने के बाद भी चालान कर दिया गया। जब कारोबारी ने अपना पक्ष रखने के लिए दो कर्मचारियों को भेजा तो पुलिस ने मारपीट करने के साथ ही दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। स्क्रैप कारोबारियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। कारोबारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत भी की है।
पनकी के सरायमीता में स्क्रैप की दुकान चलाने वाले कालीचरण ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ वैष्णो माता मंदिर गए थे। उनकी दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी थी। नई स्कूटी होने के कारण उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। इसी दौरान वहां पहुंचे पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज ने नंबर प्लेट न होने के कारण स्कूटी का चालान कर दिया।
व्यापारी का आरोप है कि गाड़ी के कागजात दिखाने और अपना पक्ष रखने के बाद भड़के चौकी इंचार्ज ने कालीचरण के कर्मचारी ओमप्रकाश यादव के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसी दुकानदार अतुल ठाकुर के कर्मचारी रामू को भी पुलिस ओम प्रकाश के साथ पकड़कर थाने ले गई।
व्यापारियों का आरोप है कि दोनों कर्मचारियों के साथ मारपीट करके पुलिस ने शांति भंग में दोनों का चालान कर दिया। व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली मांगने को लेकर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है।
पनकी इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की ओर से कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिससे नाराज कबाड़ी पेशबंदी के तहत चौकी इंचार्ज पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। स्कूटी के नंबर प्लेट नहीं होने पर उसका चालान किया गया था। जिस पर कबाड़ियों के कर्मचारियों ने विवाद खड़ा किया था। इसी को लेकर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।