August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
बिल्हौर क्षेत्र में अवैध खनन की कार्रवाई  लगातार जारी है। शिवराजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन में लगे दो डंपरों को जब्त कर लिया है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह को पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इससे पहले भी उन्होंने दो दिन पहले एक ट्रैक्टर-ट्राली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा था। लेकिन खनन माफिया की गतिविधियों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर शिवराजपुर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ कपूर गांव के पास छापेमारी की। वहां से बिना किसी वैध दस्तावेज के मिट्टी ले जा रहे दो डंपरों को पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों डंपरों को थाने लाकर सीज कर दिया।
थाना प्रभारी ने इस मामले की रिपोर्ट तैयार करके  जिलाधिकारी को भेज दी है। खनन विभाग को भी इस कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

Related News