
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है। कर्वी गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एक साइकिल को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना महाराजपुर क्षेत्र के ऐमा गांव की है। घायल हुई बच्ची अपने नाना के साथ साइकिल से श्याम नगर जा रही थी। गांव के किनारे पहुंचते ही सामने से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची सड़क पर जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस डंपर और चालक दोनों को महाराजपुर थाने ले गई। घायल बच्ची को परिजनों और पुलिस की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महाराजपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की आगे की जांच की जाएगी।