April 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  एक नर्सिंग छात्रा को 250 रुपए का लेडीज सूट डिलिवर करने आए डिलिवरी बॉय ने 98500 रुपए ठग लिए। पीड़िता ने जब डिलिवरी बॉय से पैसे वापस करने को कहा तो वो सारे पैसे वापस करने की बात कहकर चला गया। लेकिन उसने पैसे भी वापस नहीं किए। 

नर्सिंग छात्रा ने कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक डिलिवरी बॉय को तलाश करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर खडंजा कल्याणपुर में नर्सिंग छात्रा प्रीती कमल रहती है। प्रीती के मुताबिक प्रीती की इंस्टाग्राम आईडी पर मूर्ती फैशन से सम्पर्क हुआ। उस वेबसाइट पर 250 रुपए की एक लेडीज कुर्ती प्रीती ने पसंद की और उसका ऑर्डर दे दिया। प्रीती के मुताबिक कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन के साथ कुर्ती का ऑर्डर किया गया था।
प्रीती के मुताबिक डिलिवरी बॉय कुर्ती लेकर पहुंचा और उसने पैसे फोनपे पर बताए गए मोबाइल नम्बर पर ट्रांसफर करने के लिए कहा। प्रीती ने रुपए उसे ट्रांसफर किए। इसपर डिलिवरी बॉय ने उसे जानकारी दी कि ट्रांजेक्शन डिकलाइन हो गया है। ऐसा कई बार करते करते डिलिवरी बॉय ने प्रीती से 98500 रुपए वसूल लिए। प्रीती के मुताबिक उसने डिलिवरी बॉय से कहा कि इतने रुपए ले लिए है अब वापस करो। इस पर डिलिवरी बॉय ने कहा कि वो सारे पैसे वापस कर देंगे। उसके बाद से वो लापता हो गया है।
इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।