August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
मौसम ने करवट बदली और देर रात बादल बरस गए। कानपुर के बाहरी इलाकों में हल्की बारिश तो शहरी क्षेत्र में देर रात तक बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक कानपुर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे यूपी पर पड़ा। कानपुर में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम की गर्मी भी दूर हो गई। रविवार सुबह लोगों को ठंड का अहसास हुआ। हालांकि सुबह से कड़ी धूप निकली हुई है।
बिठूर, कल्याणपुर, पनकी, बर्रा आदि क्षेत्रों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। कानपुर मंडल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। 
इससे अधिकतम पारा 33.2 डिग्री से गिरकर 31.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। न्यूनतम पारा 14.4 से गिरकर 12.4 डिग्री सेल्सियस आ गया।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बना हुआ है। इससे नमी भरी तेज हवाएं आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी हवाएं आ गईं। हवाओं की दिशा और गति में अचानक बदलाव से मौसम बदल गया है। इस असमय बारिश और ओलावृष्टि का सबसे बड़ा खतरा तैयार खड़ी फसलों को हो सकता है। 

Related News