April 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चकेरी में दबंगों ने इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए एक नाबालिग को निर्वस्त्र करके पीटा। इतना ही नहीं अपना रसूख कायम करने के लिए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नाबालिग की मां ने मामले की जानकारी मिलने के बाद चकेरी थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
चकेरी के हरिजन बस्ती में रहने वाली महिला का 16 साल का नाबालिग बेटा खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था । उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चल सका। पति के साथ उन्होंने बेटे की बहुत खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

इसके बाद उनके बेटे का नग्न अवस्था में एक वीडियो इंस्टाग्राम में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब पता चला कि इलाके के दबंग अली, इमरान, साहिल और सागर उनके नाबालिग बेटे को रंजिश में पच्चीसा तालाब गढ़ा शिवकटरा में उठा ले गए और वहां बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उसको नग्न अवस्था में पीटते हुए एक वीडियो भी बना लिया। जान से मारने की धमकी भी दी।

दहशत और बदनामी के डर से नाबालिग बेटा अपने दोस्त के यहां चला गया। जब उनका बेटा घर आया तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। बेटा घर आने के बाद फूट-फूट कर रोने लगा। बोला कि अब मुझे नहीं जीना है, मुझे मर जाने दो। अब मेरा कुछ भी नहीं बचा है। मुझे नंगा करके पीटा गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। धमकी देते हुए कहा गया है कि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। 

महिला की तहरीर पर चकेरी पुलिस ने मामले में आरोपी कांजीखेड़ा निवासी अली, इमरान, साहिल और सागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बेटे की पिटाई का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नग्न वीडियो भी बतौर साक्ष्य सौंपा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।