April 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर के बेंदा गांव की पूजा देवी ने समाधान दिवस में एसडीएम यादवेंद्र सिंह और एसीपी रंजीत कुमार के सामने अपनी अपनी व्यथा रखी। पूजा ने बताया कि वह माता-पिता के स्वर्गवास के बाद अपने नाबालिग भाइयों के साथ रहती है।
मोहल्ले के कुछ लोग उनके घर के सहन में पड़ी खाली जगह पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूसों से मारपीट की। 

पूजा ने चौकी और थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब आरोपी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है। 

समाधान दिवस में कुल 9 शिकायतें आईं। इनमें 3 पुलिस विभाग से और 6 राजस्व विभाग से संबंधित थीं। 

एसीपी रंजीत कुमार ने 2 पुलिस संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया। 

एसडीएम ने राजस्व विभाग की शिकायतों के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को मौके पर जाकर समाधान करने का निर्देश दिया।