April 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की 71वीं वित्त समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई। सेंटर फॉर अकादमिक भवन के ई.सी.रूम में हुई बैठक में वित्त समिति द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि एवं निर्णयों पर कृत कार्यवाही का अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की समीक्षा की गई तथा वर्ष 2025-26 के लिये प्रस्तुत बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में आहूत परीक्षा समिति, भवन निर्माण समिति एवं अकादमिक परिषद के कार्यवृत्त में वित्तीय उपासय से संबंधित बिन्दुओं को स्वीकृति प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस योजनान्तर्गत संचालित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में आबद्ध शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को तकनीकी सहायक के समान वेतन प्रदान किये जाने पर सहमति बनी। 

स्कूल ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर साइंसेस एवं टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगिक कृषि उत्पादों को जन सामान्य को उपलब्ध कराने हेतु स्थापित हरियाली आउटलेट तथा कोड जारी किये जाने संबंधित प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। हरियाली आउलेट से दो लाख रुपये प्रतिवर्ष आय का अनुमान है। 

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पूर्व छात्र-छात्राओं के माध्यम से व्याख्यान, संगोष्ठी, रोजगार मेला एवं एलुमनाई मीट इत्यादि आयोजित कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में रूपये बीस लाख एलुमनाई फण्ड से व्यय किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। 

विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में आगामी सत्र 2025-26 से एक वर्षीय एल एल.एम. पाठ्यक्रम को 120 सीटों के साथ संचालित किये जाने के संबंध में वित्तीय उपाशय की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। 

अकादमिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क  वापसी को स्ट्रीमलाइनिंग करने के लिये एस.ओ.पी. को स्वीकृति प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्पिक मैके, हेरिटेज क्लब के मध्य समझौते  के अन्तर्गत स्पिक मैके हेरिटेज क्लब द्वारा सत्र 2025-26 की गतिविधियों के आयोजन हेतु रूपये दस लाख बजट के रूप में आवंटित धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी।विश्वविद्यालय परिसर में हास्पिटैलिटी डिपार्टमेंन्ट हेतु  166 लाख रूपये का बजट प्रावधानित किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

विश्वविद्यालय परिसर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप प्रोग्राम  हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी। 

विश्वविद्यालय परिसर स्थित आरसीआई  रिकगनाइजड   4 वर्षीय पाठ्यक्रम बीएससी  क्लिनिकल  साइकोलॉजी  अथवा एमए  क्लिनिकल साइकोलॉजी शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रांरभ किया जाने एवं क्लिनिकल  साइकोलॉजी विभाग स्थापित किया जाने के बजट के प्रस्ताव पर सैद्धान्ति सहमति प्रदान की गयी।

विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित सेंटर  फॉर  वैलबीइंग  का व्यय-भार विश्वविद्यालय के छात्रावास के बजट से किये जाने एवं सेंटर के सुचारू संचालन हेतु प्रस्तावित बजट पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी।विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित सेंटर  फॉर  डिस्टेंस  एंड  ऑनलाइन  एजुकेशन के सुचारू संचालन हेतु प्रस्तावित बजट पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी।विश्वविद्यालय परिसर के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग में विभिन्न खेलों हेतु स्पोर्टस एकेडमी संचालित किए जाने के संबंध में वित्तीय उपाशय के प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

परीक्षा नियन्त्रक द्वारा परीक्षा शुल्क में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को वित्त समिति द्वारा सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी।विश्वविद्यालय के तरंग बैण्ड एवं स्टूडियो के संचालन के संबंध में वित्तीय उपाशय से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक की समाप्ति पर वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. विनीत कंसल निदेशक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी लखनऊ,  मनोज कुमार त्रिपाठी अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कानपुर नगर,  राकेश कुमार परीक्षा नियंत्रक, प्रो. मुरलीधर राम गुप्ता, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, आदि उपस्थित रहे।