
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक दुःखद घटना सामने आई है। यहां एक पड़ोसी युवक की छेड़खानी से परेशान होकर 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतका छात्रा एक मजदूर की बेटी थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक नरेंद्र पिछले 6 महीने से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह रास्ते में आते-जाते छात्रा को छेड़ता था। परिजनों ने युवक के परिवार से इस मामले की शिकायत की थी। लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
लगातार छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगा ली। परिजन उसे तुरंत हैलट अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतका के परिजनो ने महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।