December 28, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चकेरी पुलिस की कार और बाइक सवारों के साथ लूट-पाट करने के बाद उनकी गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह के सरगना से शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंग के सरगना विश्वजीत उर्फ बीडी को अरेस्ट कर लिया। जबकि इसके अन्य साथियों को पहले ही पुलिस अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है। अब सरगना को भी पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर में  ब्रेजा और वेन्यू कार की लूट हुई थी। इसके बाद इसी गैंग ने एक बाइक सवार के साथ लूटपाट करने के बाद उसकी गाड़ी भी लूटी थी। मामले में पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिरों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया था, लेकिन गिरोह का सरगना विश्वजीत उर्फ बीडी गैंग के साथियों की अरेस्टिंग के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस ने शुक्रवार भोर में विश्वजीत की घेराबंदी की तो उसने सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने विश्वजीत उर्फ बीडी को पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। उसे प्राथमिक इलाज के लिए कांशीराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा। 

Related News