
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में 23 मार्च को 10 टन फूलों से राधा–कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। इस्कॉन मंदिर प्रबंधन सिंगापुर,मलेशिया देशों और पुणे, बैंगलोर नगरों से विभिन्न प्रकार के फूलों को मंगा रहा है।
मंदिर में चल रहे उत्सव में इससे पूर्व 21 व 22 मार्च को होने वाले संकीर्तन में मुंबई के सुप्रसिद्ध कीर्तनकार नारु गोपालदास व राधिका कन्हाई हिस्सा लेंगे।
होली के मौके पर बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से विशेष फूलों की होली का आयोजन किया जा रहा है। यह 3 दिवसीय आयोजन संकीर्तन के साथ आज से शुरू हो रहा है।
इस्कॉन मंदिर की ओर से इस बार 10 हजार किलो फूलों से होली का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से विभिन्न प्रकार के फूल मलेशिया, सिंगापुर, पुणे, बैंगलोर से मंगाए जाएंगे। जिससे श्री राधा माधव, श्री गौर निताई, जानकी वल्लभ, लक्ष्मण व भगवान हनुमान का श्रृंगार किया जाएगा।
मुंबई के कारीगर भगवान की पोशाक तैयार करेंगे। आयोजन को लेकर पूरे मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर श्री राधा–कृष्ण के रंग से सराबोर होगा। मंदिर के महंत प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को वृदांवन की अनुभूति का आभास होगा। मंदिर में प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा हिस्सा लेंगी, जिन्होंने जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे भजन गाया था। मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरि नाम ने सभी कानपुर वासियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।