
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिठूर रोड में डिलीवरी देकर साइकिल से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पीआरवी 112 मौके पर पहुंची और मृतक को पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कल्याणपुर बैरी निवासी मोहम्मद असलम का 20 वर्षीय बेटा सूफियान डिलीवरी बॉय का काम करता था। वह लोगों के घरों में साइकिल से डिलीवरी पहुंचाता था। सूफियान के परिवार में मां सीमा बेगम, 2 भाई और एक बहन हैं, जिसमें कि सूफियान दूसरे नंबर का था।
रोज की तरह सूफियान डिलीवरी देने के लिए साइकिल से गया हुआ था। वापस लौटते समय बिठूर रोड पर उसे एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सूफियान बुरी तरह से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना मिलते ही पीआरवी112 की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल ले गई। यहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूफियान के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे और सूफियान का शव देखकर चीख पड़े।