April 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
कर्नलगंज थाना क्षेत्र से एक 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हो गया। परिवार के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सामने आया कि बच्ची के सौतेले चाचा ने ही उसका अपहरण किया है। परिजनों ने कर्नलगंज थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अबतक 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटे मियां का हाता निवासी रईस अहमद ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी हिफ्जा फातिमा घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उनका बांदा निवासी 32 साल का भाई रफीक अहमद पहुंचा और बेटी हिफ्जा को बहला-फुसला कर अगवा कर ले गया।
घर में मौजूद मां शायरा बानो और बच्ची के दोनों भाइयों अब्दुल और हिजबुल को काफी देर तक बच्ची दिखाई नहीं थी। परिवार के लोगों ने मोहल्ले और आसपास पता किया फिर भी कोई सुराग नहीं मिला। मामले की जानकारी मिलते ही सिलाई कारीगर रईस अहमद भी घर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोगों ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब पता चला कि बच्ची के पिता का पारिवारिक भाई बांदा निवासी मो. रफीक अहमद ने बच्ची का अपहरण किया है। इसके बाद उन्होंने मो. रफीक अहमद के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी।
एसीपी टीबी सिंह ने बताया कि बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश में दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट करके बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।