आज़ाद संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के नरसिंहपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। बनारस में प्राइवेट नौकरी करने वाले 24 वर्षीय राजेश ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
राजेश होली के त्यौहार पर छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार देर शाम को वह खाना खाने के बाद घर से निकला और वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव गांव के किनारे आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता देखा। परिवार वालों का कहना है कि युवक जब से घर आया था, तब से ही परेशान था। हमारे पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया था।
मृतक के पिता रज्जनलाल ने बताया कि राजेश उनका मझला बेटा था। घर पर उसकी मां रामरती रहती है। उनके दो अन्य बेटे भी बाहर ही नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जाँच की।
घाटमपुर इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद के अनुसार फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
