आज़ाद संवाददाता

कानपुर। त्यौहार बीतने के बाद नगर निगम ने हाउस टैक्स के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई तेज की है। जोन-4 स्थित केडीए के पार्क में संचालित लश गार्डन को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। नगर निगम ने पार्क के मेन गेट पर सील लगाते हुए किसी के भी अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है।
नगर निगम जोन-4 के जोनल अधिकारी ने बताया कि लश गार्डन पर हाउस टैक्स का 21 लाख 83 हजार रुपए बकाया था। रेस्टोरेंट और उसमें संचालित पार्किंग को सील कर दिया गया है। हाउस टैक्स की बकाया रकम नगर निगम में जमा करने पर ही यह सील खोली जाएगी।