आज़ाद संवाददाता

कानपुर। गंगा मेला के दौरान यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। नई व्यवस्था गुरुवार को सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।
मेले में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वीआईपी वाहनों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ग्राउंड और महिला थाना से जेल तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग निर्धारित की गई है। मीडिया वाहनों के लिए पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने सरसैया घाट पर पार्किंग होगी।
सामान्य वाहनों के लिए चेतना चौराहा पर जीएनके इंटर कॉलेज ग्राउंड, ग्रीनपार्क स्टेडियम के तीनों ओर, फूलबाग अंडर ग्राउंड और क्राइस्ट चर्च कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की सुविधा होगी।यातायात मार्गों में भी बदलाव किए गए हैं। फूलबाग चार्लिस चौराहा होते हुए मेघदूत चौराहा से ग्रीनपार्क जाने वाले वाहनों को मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा होकर कारसेट और एमजी कॉलेज के रास्ते से जाना होगा।
ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होते हुए सरसैया घाट और मेघदूत तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को ग्रीनपार्क चौराहा से एमजी कॉलेज, मधुवन तिराहा और पुलिस ऑफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला की ओर जाना होगा।
गुप्तार घाट से सरसैया घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को गुप्तार घाट से बाएं मुड़कर मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाना होगा।