—शिकायत पर पुलिस ने लिया हिरासत में।
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिधनू सीएचसी में कार्यरत हेल्थ सुपरवाइजर का सीएमओ और एसीएमओ से अभद्रता करना मंहगा पड गया। टीकाकरण के सवाल पर दोनों अधिकारियों से अभद्रता करने वाले कर्मचारी को उनकी शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर डाली। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूवी सिंह बिधनू सीएचसी पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर उपस्थित रजिस्टर देखा, साथ ही ओपीडी में बैठे डॉक्टरों ने रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली।इसके साथ ही यहां पर वैक्सीनेशन के बारे में हेल्थ सुपरवाइजर से पूछा, कई बार पूछने के बाद भी हेल्थ सुपरवाइजर विमल वर्मा अधिकारियो को सही जवाब नहीं दे पाए है। जिस पर कानपुर एसीएमओ डॉ. यूवी सिंह ने हेल्थ सुपरवाइजर को फटकार लगाई। फटकार सुनकर हेल्थ सुपरवाइजर विमल वर्मा आग बबूला हो गई। उन्होंने एसीएमओ के साथ अभद्रता करते हुए हंगामा काटा ये देख एसीएमओ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस हेल्थ सुपरवाइजर विमल वर्मा को हिरासत में लेकर थाने आई है। इसके बाद थाने पहुंचकर एसीएमओ डॉ.यूवी सिंह ने हेल्थ सुपरवाइजर के खिलाफ अभद्रता करने की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। मामले को लेकर बिधनू थाना प्रभारी के अनुसार एसीएमओ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।