
आ स. संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक गुमशुदा हो गया है। मधई निवादा गांव का रहने वाला सुशील होली के दूसरे दिन 15 मार्च की शाम को लोगों से मिलने के लिए घर से निकला था।
लापता युवक के भाई संजू ने बताया कि सुशील देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने गांव और आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश की। सभी रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली।
16 मार्च को परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी सुशील का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों को उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। पुलिस ने परिजनों को जल्द से जल्द युवक को खोज निकालने का आश्वासन दिया है।