
आ स. संवाददाता
कानपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अपर्ण यू मंगलवार को कानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। यहां पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और स्मार्ट क्लास को देखा।
इसके बाद वह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग में निरीक्षण करने पहुंचीं। उनके साथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला, नोडल अधिकारी डॉ. मनीष सिंह, प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह समेत अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव अपर्णा यू ने सबसे पहले आधुनिक मशीनों के बारे में जाना। इसके बाद वह वार्ड में भी गई। वार्ड में उन्होंने मरीजों से उनके हाल-चाल लिए। उन्होंने वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी मरीज से पूछा।
प्रमुख सचिव ने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में डॉक्टर समय पर आते हैं या नहीं। सबको दवाइयां मिलती है या नहीं। मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं कैसी हैं।