
आ स. संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के शाक भाजी विज्ञान विभाग द्वारा जनपद के बिधनू विकासखंड के भैरमपुर गांव में मसाला उत्पादन तकनीक विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मसाला वैज्ञानिक डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में बीज मसाले से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि इन फसलों में लागत कम होती है उन्होंने आजाद धनिया एक व आजाद मैथी दो की समय से बुवाई की सलाह दी। इसके साथ ही कीट प्रबंधन के लिए भी किसानों को जागरूक किया गया । वैज्ञानिक डॉ. आई एन शुक्ला ने मसाला फसलों के बेहतर प्रबंधन पर विशेष जानकारी दी। डॉ. केशव चंद्र आर्य विभाग अध्यक्ष ने बताया कि यह परियोजना मसाला निदेशालय कालीकट केरल द्वारा वित्त पोषित है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश ने की। इस कार्यक्रम में गांव के 75 से भी अधिक कृषकों ने सहभागिता की।