
आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की इवन सेमेस्टर की परीक्षाए 22 अप्रैल से होंगी। एक माह के अंदर ही परीक्षाओं को संपन्न कराना है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। इवन सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों की एक बैठक भी हो चुकी हैं, जल्द ही अन्य फैसले भी लिए जाएंगे।
ये परीक्षाएं 7 जिलों में होनी हैं। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि कानपुर सहित कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, औरैया, उन्नाव, फर्रुखाबाद में भी परीक्षाओं को संपन्न कराया जायगा। इसके सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से कराने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि इवन सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही सेंटर घोषित किए जाएंगे। सेंटर घोषित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। सेंटर बनाने को लेकर पूरी सक्रियता बरती जा रही हैं। कोई भी सेंटर ज्यादा अधिक दूर न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
हर जिले में अलग-अलग उड़न दस्ते बनाए जाएंगे। ये टीमे किसी भी विश्वविद्यालय में जाकर औचक निरीक्षण कर सकती हैं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही हैं। राकेश तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाएगी।