
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र में जादेपुर गांव के बाहर स्थित तालाब में एक 30 वर्षीय युवक का शव उतराता हुआ मिला है। मृतक की पहचान अनिल उर्फ मझिले के रूप में हुई है।
अनिल पिछले तीन दिनों से लापता था। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करता था। उसके घर में पत्नी और छह महीने का बच्चा है। परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक शव तैरते हुए देखा। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की। शव कई दिन पुराना लग रहा था और सड़ने के बाद पानी की सतह पर आ गया था।
परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ युवकों ने अनिल के साथ मारपीट की थी। परिजनों ने इन्हीं युवकों पर हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है।
एसीपी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर जांच शुरू कर दी है।