December 29, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में रेलकर्मियों के हुडदंग मचाने की घटना सामने आई थी। पैंट्रीकार स्टाफ और सफाई कर्मचारियों ने एसी चेयरकार में जमकर होली मनाई थी। गाजियाबाद से ही शुरू हुआ यह हंगामा कानपुर तक जारी रहा। कर्मचारियों ने एसी कोच में रंग-गुलाल उड़ाया और जमकर डांस किया।
इस दौरान ट्रेन की सीटें रंग से पूरी तरह खराब हो गईं। मामले का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। आरपीएफ ने रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार शामिल हैं।
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। वीडियो में पैंट्रीकार मैनेजर अर्पित यादव भी दिख रहा है, लेकिन उसका नाम न तो गिरफ्तार लोगों में है और न ही उसका नाम एफआईआर में ही दर्ज है। 

रेलवे ने होली से पहले ही अलर्ट जारी किया था कि कोई ट्रेन में रंग या कीचड़ न फेंके। इसके बावजूद इस वीवीआईपी ट्रेन में रेलवे स्टाफ की मौजूदगी में यह हंगामा कैसे हुआ। इसकी जांच की जा रही है। 

Related News