April 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर और उससे संबद्ध हैलट अस्पातल की सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है। ये समिति अस्पताल और वहां पर आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का काम करेगी।
इस कमेटी में 6 सदस्य होंगे। कमेटी के अध्यक्ष कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.संजय काला, अन्य सदस्यो के रूप में प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एनसी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीदत्त नेमी होंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले नामित दो गैर सरकारी सदस्य भी समिति के सदस्य होंगे।
प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में रोगियों की सुविधाओं में सुधार के लिए रोगी कल्याण समिति का गठन किया हैं। 
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्य मिलकर पहले समस्याओं को चिंहित करेंगे। इसके बाद सभी लोग मिलकर इस समस्या को हल करने के लिए रास्ता खोजेंगे और उनका समाधान करेंगे।
अस्पतालों के उपकरण, फर्नीचर व एंबुलेंस की मरम्मत और रख-रखाव करना भी इसमें शामिल रहेगा। कॉलेज व अस्पताल की रख रखाव संबंधित छोटे-मोटे कार्य को भी समिति अपने स्तर पर हल कराएगी। रोगियों और उनके संबंधियों के लिए कम दरों पर ठहरने, भोजन और दवा की व्यवस्था कराई जाएगी।
मरीजों और तीमारदारों की तरफ से आने वाली शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा, जो भी शिकायते आएंगी उसका पहले सत्यापन किया जाएगा, इसके बाद पूरे मामले को जांच कमेटी अपने स्तर पर ही देखेगी।
इस समिति का कार्य अस्पतालों में यूजर चार्जेज के संग्रह व व्यय के अभिलेखों का समुचित रखरखाव और समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करना होगा। यूजर चार्जों का उपयोग अस्पताल के नियमित रख-रखाव व मरम्मत, प्राथमिकता के आधार पर फायर सेफ्टी व इलेक्ट्रिक सेफ्टी व आपातकालीन चिकित्सा आदि सामग्री में किया जाएगा।