
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम गंगा नहाने गए छह दोस्तों में से चार गहरे पानी में डूब गए थे । पुलिस ने स्टीमर की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। शनिवार सुबह से पीएसी के गोताखोर स्टीमर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही डूबे युवकों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। भारी पुलिस बल तैनात है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीएसी के गोताखोर लगातार युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं। चार दोस्तों में से एक धर्मेंद्र कुशवाहा का 18 घण्टे बाद शव मिल गया है।
लापता होने वाले चारो युवक में प्रियांशु अग्रवाल दो भाई हैं वह बीबीए फाइनल ईयर का छात्र है। कई साल पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है। महेंद्र कुशवाहा भी दो भाई हैं बड़े भाई धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह पेटीएम में नौकरी करता था।
इसके अलावा राहुल सिंह भी दो भाई हैं बड़े सोनू सिंह ने बताया कि वह पहले पेटीएम में नौकरी करता था अब छोड़ दिया था। अब घर में ही रहता था।
चौथे युवक सुमित सिंह के बड़े भाई दीपक सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह ही सुमित ने मोहल्ले में ही रेस्टोरेंट खोला है।
शुक्रवार शाम 5 बजे होली खेलने के बाद कानपुर के न्यू आजाद नगर निवासी राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज, राजकुमार यादव, शिवम साहू और प्रियांशु यशोदा नगर गंगा नहाने गए थे। यह लोग चांदनपुर के सिलवासा घाट के पास शाम 5 बजे नहाने लगे तभी उनमें से चार दोस्त राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु डूबने लगे। जबकि दो दोस्त राजकुमार यादव और शिवम साहू बाहर की ओर थे जो कि बच गए। इन लोगों ने शोर मचाया तो कई सारे लोग इकट्ठा हो गए।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम सभी दोस्त बाइकों से महाराजपुर के ड्योढ़ीघाट के बगल में वाले सिलवासा घाट पहुंचे थे। सभी रंग खेलने के बाद गंगा नहाने लगे। नहाने के दौरान महेंद्र उर्फ नीरज काफी आगे चला गया। वह गहराई में जाकर डूबने लगा।
महेंद्र को डूबता देख राहुल , सुमित और प्रियांशु उसको बचाने में एक – एक कर आगे बढ़ते गए और गहराई में फंसकर डूबते चले गए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस घाट पर आमतौर पर कोई स्नान नहीं करता। यहां गंगा की गहराई बहुत अधिक है। यही कारण है कि अधिक गहराई होने से अभी तक किसी भी युवक का पता नहीं चल सका है।
बचने वाले दोस्त राजकुमार यादव ने बताया कि नहाते समय नीरज गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए सुमित गया फिर राहुल और प्रियांशु भी गया तो सब के सब डूबने लगे। पास में बकरी चरा रही एक महिला कैलाशा देवी ने साड़ी से उनको बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि बचने वाले दोनो दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बच गए दोस्तों ने उनके घर वालों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर से 20 किलोमीटर तक तलाश की। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। गोताखोरों की मदद से खोज जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पाकर घटनास्थल पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था।
आज सुबह से एनडीआरएफ की टीम एवं पीएसी गोताखोरों द्वारा फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी का पता नहीं चला है। लापता युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रियांशु अग्रवाल की मां ने बताया की उन्हें तो पता ही नहीं है कि यह लोग कहां गए थे होली खेलने।