March 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के सरसौल कस्बा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली का उत्साह दिखने लगा है। बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारियों से दुकानें सज गई हैं। इस बार ग्राहक हर्बल रंग और टैंक वाली पिचकारी खरीद रहे हैं। 

सरसौल के साथ महाराजपुर, रुमा, नरवल, पुरवामीर और पाली के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग बच्चों के लिए पिचकारी, रंग, अबीर, गुलाल, मिठाई और कपड़े खरीद रहे हैं।
बच्चों में होली को लेकर विशेष उत्साह है। वे दुकानों पर पिचकारी और रंग-गुलाल खरीदने पहुंच रहे हैं। व्यापारियों ने ग्राहकों की मांग को देखते हुए अलग-अलग तरह के मुखौटे, रंग और पिचकारियां मंगाई हैं। पिचकारियों के साथ बैलून और रंग-गुलाल की बिक्री में तेजी आई है।
होली का त्योहार विशेष महत्व रखता है। यह रंगों का पर्व लोगों में उमंग और उत्साह भर देता है। हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन की परंपरा है। पुलिस प्रशासन भी इस त्योहार को लेकर सतर्क है।