March 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
कल्याणपुर क्षेत्र निवासी युवक की गुरुग्राम में सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद उसका शव घर पहुंचा। परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया। इस मामले में परिवार वालों ने फिलहाल गुरुग्राम में कोई तहरीर नहीं दी है। युवक का भाई विदेश में रहता है। उसके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मोहल्ला गंगपुर कल्याणपुर बिठूर रोड निवासी अंकुर कटियार मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम में लैब रनर के पद पर कार्यरत था। उसके पिता जसवंत कटियार किसान है। परिवार में एक भाई आयुष कटियार अमेरिका के मियामी फ्लॉरिडा में बार टेंडरिंग करता है। एक बहन ज्योत्स्ना  कटियार की शादी हो चुकी है।

वो एक ब्लड सैम्पल कलेक्ट करने के लिए निकला था उसी दौरान गुरुग्राम स्थित आर मंगलम यूनिवर्सिटी के सामने फ्लाईओवर पर यूटर्न करते वक्त एक आई 20 कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

निखिल के मुताबिक टक्कर इतनी जोर की थी कि अंकुर उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने के साथ ही तत्काल अंकुर की मौत हो गई थी। निखिल के मुताबिक वहां की पुलिस ने इसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया था। जिसके बाद एम्बुलेंस के जरिए शव कानपुर लाया गया।