March 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रवालालपुर गांव के 19 वर्षीय दिनेश ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दिनेश शाम को खाना खाने के बाद घर से निकला था। रात करीब 8 बजे गांव के बाहर एक पेड़ पर उसका शव रस्सी के सहारे लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक के पिता राधेलाल ने बताया कि दिनेश पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। परिवार के लोगों ने कई बार पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने कभी कोई जानकारी नहीं दी।
शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।