March 11, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
फतेहपुर के आधारपुर निवासी रामकिशन और उनकी पत्नी यशोदा देवी के साथ जहरखुरानों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। दंपति पैरों के दर्द का इलाज कराने हमीरपुर के घुइयां रानी गए थे। दंपति वापसी में प्राइवेट गाड़ी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जहरखुरानों ने उन्हें कुछ खिला दिया जिससे दोनों बेहोश हो गए। आरोपी उनके पास से 5 हजार रुपए और यशोदा देवी की तोड़ियां लेकर फरार हो गए।
थाना सजेती क्षेत्र के कोरिया के जियापुर के पास सड़क किनारे बेहोश पड़े दंपति को राहगीरों ने देखा तो उन्होंने बुजुर्ग की जेब में मिले मोबाइल नंबर से उनके बेटे को सूचना दी। एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सीएचसी भिजवाया गया।
इलाज के बाद होश में आए रामकिशन ने पूरी घटना बताई। उनका बेटा राम नरेश पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों को घर ले गया।