संवाददाता।
कानपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दिख रहा है कि कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी के जवान टिकट निरीक्षकों से बदतमीजी करते हुए उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसमे फतेहपुर और कानपुर सेंट्रल के जीआरपी जवान शामिल है। टिकट निरीक्षकों ने प्रयागराज जीआरपी थाने में इसकी तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जीआरपी के जवान टीटीई का कालर पकड़कर जीआरपी थाने ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। अन्य टीटीई इसका विरोध करते हुए रोक रहे हैं। कोई वीडियो बना रहा था तो जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा, छूकर दिखाओ, गोली मार दूंगा। ट्रेन संख्या 20404 में कंडक्टर बीके शर्मा व अन्य साथी नीतेश जयंत और राकेश मीना मथुरा से प्रयागराज तक ड्यूटी पर तैनात थे। बीके शर्मा ने तहरीर में बताया कि दिनांक 19/20 की रात करीब 2 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंची थी। तभी फतेहपुर के जीआरपी एसओ बताते हुए इंस्पेक्टर साहब सिंह करीब 6 लोगों के साथ एसी कोच में घुस गए। इसमें 2 लोग सिविल ड्रेस में थे। उनके बारे में पूछने पर जीआरपी के जवानों ने बदतमीजी शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। बीके शर्मा ने बताया, जीआरपी के जवानों ने कानपुर सेंट्रल के जीआरपी जवानों को भी बुला लिया। सभी ने मिलकर हम लोगों से मारपीट और गाली गलौच की। असलहे से भी हमला किया। मोबाइल और नकदी छीनने का भी आरोप लगाया है। जीआरपी थाना प्रयागराज के इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया, टीटीई की ओर से आज तहरीर दी गई है। कानपुर सेंट्रल पर यह मारपीट हुई थी इसलिए इसे कानपुर जीआरपी को भेजा गया है।