
आ स. संवाददाता
कानपुर। केस्को द्वारा रविवार को सरसौल और पुरवामीर विद्युत उपकेंद्रों में ब्रेकर स्थापना का कार्य किया गया । इस दौरान दोनों उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही ।
विद्युत विभाग ने बताया कि सरसौल और पुरवामीर के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों के कंट्रोल पैनल में नए ब्रेकर लगाए गए । यह कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान इन उपकेंद्रों से जुड़े सभी गांवों में बिजली नहीं रही ।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग नियमित रूप से रखरखाव का काम कर रहा है। ताकि उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े।