—पुलिस ने बताया जुएँ का विवाद।

आ स. संवाददाता
कानपुर। कैंट के जंगलों में गोकशी के आरोप में एक युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और भीड़ ने दबोच लिया। भीड़ ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। जबकि उसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से घायल युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद जब पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि यह जुएं में रुपए जीतने का विवाद है जिसे सांप्रदायिक रूप दिया जा रहा है।
छबीले पुरवा के जंगल में कुछ लोगों के गोकशी करने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थे।
इसी दौरान भीड़ ने यहां पर मौजूद चार युवकों को दौड़ा लिया। जिसमें से एक को पकड़कर गोकशी के आरोप में पिटाई शुरू कर दी जबकि बाकी युवक भागने में सफल रहे।
पकड़े गए युवक को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद पहुंचे और पुलिस को बुलाकर युवक को सौंपा लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे।
पुलिस का कहना है कि जांच में पाया गया कि छबीले पुरवा देशी शराब के ठेके के सामने आर्मी फेंसिंग के अंदर झाड़ियों में जुआ खेला जा रहा था।
घायल व्यक्ति मेहताब आलम निवासी थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव आज जुए में काफी रुपए जीत गया था। रुपए हारने वाले व्यक्तियों द्वारा मेहताब आलम से जीते हुए पैसे छीनने के उद्देश्य से झुंड बनाकर मारपीट शुरू कर दी गई।
पुलिस के अनुसार गौकशी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति को भीड़ में उपस्थित काफी लोग मार पीट रहे थे, घायल को निकालकर उसे अस्पताल भेजा गया। इसी विवाद को बढ़ा चढ़ाकर सांप्रदायिक रूप देने के लिए गोकशी की सूचना दी गई। ठेके के सामने से मेहताब आलम की स्कूटी भी बरामद हुई।
मौके पर गौकशी से संबंधित कोई भी चाकू, छुरा आदि औजार नहीं मिले। प्रथम दृष्टया गौकशी होने संबंधित कोई भी साक्ष्य घटनास्थल पर नहीं पाया गया। केवल एक गाय बंधी थी।
भाजपा के वार्ड 29 ओमपुरवा के पार्षद जितेन्द्र चौरसिया ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि छबीलेपुरवा के जंगल में गोवंश को काटा जा रहा है।
इस पर पार्षद समेत बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और चार में से एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।
गोकश के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ ने गोकश को बेरहमी से पीटा। साथ ही मौके पर कार्यकर्ताओं को एक गोवंश बंधा हुआ मिला।
थाना प्रभारी अरिवन्द कुमार राय ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोकशी का आरोप लगाया था। मौके पर एक गोवंश भी बंधा मिला है। लेकिन किसी प्रकार के धारदार हथियार नही मिले हैं। फिलहाल मामले की जांच में जुएं के रुपए जीतने के विवाद में घायल को पीटा गया है। उसी को कुछ लोग बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं।