March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
दो साल के लम्बे अंतराल के बाद चुन्नीगंज से नयागंज के बीच के चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल फिर से बहाल होंगे। मेट्रो ने अंडरग्राउंड सेक्शन निर्माण के दौरान ट्रैफिक सिग्नल हटा दिए थे। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से बड़ा चौराहा और परेड चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ ऑनलाइन चालान भी दोबारा कटना शुरू होंगे।
कानपुर मेट्रो के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार के मुताबिक नगर निगम को पत्र भेजकर चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। परेड और बड़ा चौराहा पर मेट्रो द्वारा सिग्नल व्यवस्था सुचारू रूप से लगाकर दी जाएगी। पूरा खर्च भी मेट्रो द्वारा उठाया जाएगा।
कानपुर स्मार्ट सिटी के आईटी मैनेजर राहुल सब्बरवाल ने बताया कि चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल, पैन टिल्ट जूम कैमरा, रेड लाइट वॉयलेशन डिडेक्शन कैमरा समेत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एलईडी स्क्रीन पैनल भी हटाए गए थे, उन्हें भी इंस्टॉल किया जाएगा।
राहुल सब्बरवाल के मुताबिक अब सर्विलांस के लिए लगाए गए कैमरों में एआई का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर से कैमरों को ही नई लर्निंग दी गई है। इसकी मदद से चौराहों पर लगे कैमरे ट्रैफिक सेंस करने लगे हैं। जिस तरफ ज्यादा भीड़ होगी, उस तरफ ग्रीनलाइट ज्यादा देर तक जलेगी। इसके अलावा भीड़ को भी सेंस करेंगे।