संवाददाता।
कानपुर। नगर में गदर 2 फ़िल्म के शो के दौरान सिनेमा हॉल में धुँआ उठने लगा जिससे वहाँ आये दर्शको में अफरा तफरी मच गई। गदर 2 फ़िल्म नगर के साउथ एक्स मॉल के सिनेमा हॉल में चल रही थी जिसमे देर शाम हाल के पीछे की सीट से धुँआ उठने लगा। जिसको देखकर दर्शको में अफरा तफरी मच गई। सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने उचित सयंत्र का इस्तेमाल करके मौके पर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पता चला कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। नगर के साउथ एक्स मॉल में पीवीआर सिनेमा में फिल्म चलने के दौरान सीटों में रिकलाइनर लाइट की वजह से आग लगी। दर्शकों से हॉल खचाखच भरा हुआ था। जिस सीट से धुआं निकला आसपास बैठे दर्शक भागने लगे। हालांकि पीवीआर कर्मियों ने समय रहते शार्ट सर्किट से लगी आग को बुझा दिया। फिल्म देखने आए दर्शक आशु ने बताया कि वह परिवार के साथ गदर-2 देखने के लिए शनिवार शाम 6:40 में सिनेमा हॉल के आडी 3 में आए हुए थे। रात तकरीबन 9:30 बजे हाल की सबसे पीछे रिकलाइनर सीटों में नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। अंधेरे की वजह से चिंगारी दिखाई दी। जिससे लोग हड़बड़ा कर भागने लगे। हाल के अंदर धुआं भर गया था। पीवीआर के कर्मियों ने आकर आग बुझाने वाले यंत्रों से आग पर काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने कहा कि पीवीआर सिनेमा में आग लगने की सूचना मिली है। इसकी जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।