
आ स. संवाददाता
कानपुर। आयकर विभाग की टीम ने शक्कर और बिस्किट के थोक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की है। मुंबई से नगर आई टीमों ने टीडीएस सर्वे शुरू किया है। सूचना के मुताबिक इन प्रतिष्ठानों पर बड़े पैमाने पर टीडीएस कटौती को लेकर गड़बड़ियां की जा रही थीं।
कलक्टरगंज स्थित खूबराम मुन्नालाल शक्कर के थोक कारोबारी, रिफाइंड और अन्य कई उत्पादों के डीलर हैं। इनकी शक्कर कई बड़े बिस्किट कारोबारियों के यहां जाती हैं। एक नामी बिस्किट फैक्ट्री में कई वर्षों से माल जा रहा है, इसका टीडीएस भी काटा जा रहा है।
करोड़ों रुपए के टीडीएस और टीसीएस को लेकर आयकर विभाग की मुंबई की टीम शहर में आई है। क्षेत्रीय कारोबारियों के मुताबिक टीम इस संस्थान के कागजात तलाश रही है।
इसके साथ ही बिस्किट कारोबारी के यहां भी जांच चल रही है। टीम के साथ कुछ महिला अधिकारी भी हैं। यह जांच बिस्किट कारोबारी के गोदाम में भी जारी है, इसके साथ ही कारोबारी के लॉकर भी सील कर दिए गए हैं।