March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  जनसुनवाई में लापरवाही करने वाले सात विभाग जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की समीक्षा में फंस गए हैं। डीएम ने इनके अफसरों को जमकर फटकारा है । शिक्षक बनकर नसीहत दी और चेतावनी भी जारी कराई। डीएम ने कहा कि जल्द सुधार लाएं, जनता के लिए काम करें। कोताही पर शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई कराएंगे।
आईजीआरएस समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक को लेकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर निगम, जलकल, घाटमपुर व बिल्हौर तहसीलदार, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता, ग्राम विकास विभाग के खंड विकास अधिकारी घाटमपुर पर जमकर नाराजगी जताइ।
जिलाधिकारी ने सभी को भविष्य में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी प्रतिदिन आइजीआरएस पोर्टल देखें। अपने मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड कर लें।
कई विभाग तो ऐसे मिले, जिनमें शिकायतें कम आईं पर असंतुष्ट शिकायतकर्ता की बहुतायत हैं। इससे ही फरवरी में जनसुनवाई की रैंकिंग गिरी। अब इसमें सुधार के लिए सख्त चेतावनी दी गई है।
मामले में डीएम ने बताया कि जनसुनवाई में लापरवाही करने वाले विभागों व अफसरों के विरुद्ध अब कड़ाई से निपटा जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन शिकायतों की निगरानी कराई जा रही है। अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।