
आ स. संवाददाता
कानपुर। भाजपा वीमेंस डे पर महिलाओं को सम्मान कर पार्टी के पक्ष में लाने का प्रयास करेगी। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले 17 जिलों में भाजपा महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि इन सम्मेलनों में शिक्षा, व्यापार, वकालत, चिकित्सा, आर्किटेक्चर और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जिले में उन महिलाओं को सूचीबद्ध कर उन्हें विशेष आमंत्रण भेजा जा रहा है।
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिले में कम से कम 10 महिलाओं को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सम्मान समाज में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भाजपा कर रही है।
सम्मेलनों में प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल रहेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि महिला सम्मेलन भाजपा की महिला सशक्तिकरण की नीति को मजबूत करेगा।
जिलों में सुचारू रूप से कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री पुष्पा तिवारी व जयंती वर्मा को सौंपी गई है।