
आ स. संवाददाता
कानपुर। सरसौल बीआरसी परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव विषय पर आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना था।
मुख्य अतिथि सुरेंद्र अवस्थी ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्री प्राइमरी शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छह वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा के लिए हर आंगनबाड़ी केंद्र पर प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रवक्ता दीपू देवी ने सरकार की मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है। इससे कक्षा एक में प्रवेश के समय बच्चों में ज्ञान की कमी नहीं रहेगी।
कार्यक्रम में केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और स्कूल में उनके ठहराव पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बाल वाटिका के बच्चों और कुशल नोडल शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र अवस्थी, रमेश कुशवाहा, रानू शुक्ला और खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ किया।