March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
बिल्हौर क्षेत्र के आंकिन गांव निवासी हेड कांस्टेबल व मासूम बच्चों की बीती 25 फरवरी को हुई मार्ग दुर्घटना में मौत के बाद घायल पत्नी नंदिनी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अरौल थाना क्षेत्र के आंकिन गांव निवासी राघवेंद्र सिंह कुशवाह पुत्र विश्वेश्वर दयाल कुशवाह पुलिस विभाग में लखनऊ सचिवालय में कार्यरत थे। बीती 25 फरवरी की सुबह राघवेंद्र अपनी पत्नी नंदिनी, 5 वर्षीय बेटा श्रेष्ठ और 1 वर्षीय बेटी के साथ ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर कार द्वारा जालौन से वापस लखनऊ जा रहे थे। तभी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव क्षेत्र में उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी पट्टी में जाकर सामने से आ रही बस में जा टकराई।
इस हादसे में हेड कांस्टेबल राघवेंद्र कुशवाह व उनके दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और उनकी पत्नी नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। 

घटना के बाद घायल नंदिनी का कानपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।