December 28, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  सिविल लाइंस स्थित महिला छात्रावास में रहने वाली योगा की नेशनल चैम्पियन की हीटर की चपेट में आने से मौत हो गई। योगा नेशनल चैम्पियन दस दिन पूर्व हीटर से जल गई थी। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
सिविल लाइंस में स्थित महिला छात्रावास में रहने वाली मंजू वर्मा वर्षों पहले 80 फीट रोड पर रहती थी। उनके भाई अरुण वर्मा ने बताया कि वह योगा की नेशनल चैंपियन रहीं। संस्कृत में डबल एमए किया और हिंदी में पीएचडी कर रखी थी। एल्गिन मिल में ऑफिसर ग्रेड पर थी।
अरुण ने बताया कि सन 1985 से वह महिला छात्रावास में कमरा लेकर रहती थी। दस दिन पहले वह हीटर के पास बैठी थीं, इसी दौरान उनका गाउन हीटर में छू गया। जिससे वह कमर तक जल गईं। उनके शोर मचाने पर छात्रावास के लोग आए और पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय के अनुसार सूचना पर पुलिस ने उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां उनके भाई के बारे में पता कर सूचना दे दी गई थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। 

मृतका मंजू वर्मा की रतनलाल नगर निवासी भतीजी शिल्पी ग्रोवर के अनुसार कई बार उन्हें घर चलकर रहने के लिए कहा गया। लेकिन वह कभी भी तैयार नहीं हुई। उन लोगों के अलावा परिवार में कोई नहीं है। 

Related News