March 10, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नया उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अब नए अंदाज और कलेवर में दिखायी देगा, इसका पता भी अब आगरा का होगा ये बात अलग है कि नया क्रिकेट संघ सोसायटी एक्‍ट में पंजीकृत है। अभी तक संगठन उत्‍तर प्रदेश कि्केट एसोसिएटस के नाम से जाना जाता रहा है बीती 3 मार्च को प्रदेश की सोसायटी ऑफ रजिस्‍ट्रार की ओर से प्रमाणपत्र जारी किया गया है।प्रमाणपत्र में साफ तौर पर अंकित है कि यूपी क्रिकेट एसोसिएटस 4 मार्च से क्रिकेट एसोसिएशन के अन्‍तर्गत कार्य करेगा। बतातें चलें कि आगरा बाईपास रोड स्थित सिद्धार्थ अपार्टमेन्‍ट का जी-27 बंगला नम्‍बर इसका पता होगा। गौरतलब है कि रजिस्ट्रीकरण समिति के नाम में परिवर्तन का आवेदन 22 मार्च सन 2023 को आगरा क्रिकेट एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव जीडी शर्मा की ओर से दाखिल किया गया था। जिसे लगभग 2 साल की सुनवाई के बाद नवीनीकृत किया गया है जिसकी प्रमाणिकता 21 मार्च 2028 तक वह मानी गयी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इस नए रंग रूप से पश्चिम के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों क्रिकेट प्रशंसकों और अभिभावकों में अजब सा जोश भर गया है। माना यह जा रहा है कि यह संगठन प्रदेश के बाकी बचे 33 जिलों के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए पूरी तरह से काम करेगा। माना यह भी जा रहा है कि इस संगठन के नाम परिवर्तन से नए युग की शुरुआत होगी जिसमें खिलाड़ियों को नई संभावनाएं मिल सकेगी। यही नही इस नए कलेवर वाले संगठन से राष्ट्रीय स्तर पर  खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म भी तैयार करने में मदद मिलेगी। संघ के पदाधिकारियों ने आशा जताई है कि उत्तर प्रदेश सरकार सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत इस क्रिकेट संगठन को पूर्ण रूप से मदद करेगी ।जिससे प्रदेश के अन्य जिलों के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रदेश और देश की टीम में शामिल होने के लिए उचित संसाधन मिल सकेंगे। संघ के सचिव  जीडी शर्मा के मुताबिक आगरा से संचालित इस संघ से  कई जिलों  के क्रिकेटरों को बेहतरीन और उज्‍जवल भविष्‍य मिल सकेगा।