March 10, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चन्द्र शेखर आजाद विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में प्रेक्षक अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर की शराब की दुकानों, बियर शाप, मॉडल शॉप और भाँग की दुकानों का आवंटन लाटरी द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया। 

देशी शराब की 382 दुकानों पर कुल 6204 आवेदक, कम्पोजिट दुकान के 331 दुकानों पर 2789 आवेदक, मॉडल शॉप की 11 दुकानों पर 144 आवेदक तथा भांग की 46 दुकानों पर 175 आवेदक ई-लाटरी प्रकिया में सम्मिलित हुए । 

आईआईटी कानपुर के विकसित किये गए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर ई-लाटरी सिमुलेशन तथा रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा सकुशल सम्पन्न किया गया। 

इस लाटरी प्रक्रिया में देशी शराब की 382 दुकानें, कम्पोजिट शॉप की 330 दुकानें, मॉडल शॉप की 11 दुकानें तथा भांग की 45 दुकानों को लाटरी में सफल हुए  आवेदकों को आवंटित किया गया।