March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
नगर में कार के टायर चोरी करने वाले चोर सक्रिय हो गए है । कुछ दिन पूर्व कार सवार चोरों ने एक  कार के टायर चुराए थे। इस बार कार सवार चोरों ने एक दूसरी कार का व्हील कवर चुराया और कार के चारों टायर पंक्चर कर दिए।
जब कार मालिक एडवोकेट को पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। कार का व्हील कवर चुराने वाले आरोपी तक भी वकील पहुंच गए, मगर आरोप है कि एक सप्ताह बाद भी पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं कर रही है।
दबौली निवासी एडवोकेट चन्द्रेश त्रिपाठी ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ हंसपुरम स्थित ऊषारानी गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब वो समारोह से घर वापस जा रहे थे तो गाड़ी चलाने में दिक्कत हुई। जब गाड़ी रोककर उन्होंने देखा तो पता चला कि गाड़ी के चारों टायर पंक्चर कर दिए गए थे। इतना ही नहीं कार के व्हील कवर भी गायब थे। एडवोकेट के मुताबिक उन्होंने गेस्ट हाउस के पास जहां कार खड़ी की थी, वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा।
उन्होंने फुटेज में देखा कि एक वैगनआर कार से युवक उतरा और उसने व्हील कवर चुराने के साथ ही टायर पंक्चर किया।
एडवोकेट चन्द्रेश त्रिपाठी के मुताबिक उन्होंने आरोपी को भी खोज निकाला। वो पास के अपार्टमेंट रहने वाला युवक था,  जिसकी कार से व्हील कवर भी बरामद कर लिए गए।
इस मामले में उनकी तरफ से नौबस्ता थाने में तहरीर भी दी गई। मगर पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।