
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में एक दर्दनाक घटना में शिवराजपुर के प्रधानपुर गांव में 14 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना में नौवीं कक्षा की छात्रा शुभी यादव से उसकी मां ने बर्तन धोने को कहा था। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मां की डांट से नाराज शुभी कमरे में चली गई। वहां उसने छत के कुंडे में फांसी लगा ली।
काफी देर तक बाहर न आने पर मां ने कमरे में जाकर देखा। बेटी को फांसी पर लटका देख उसकी मां चीख पड़ीं। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शुभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवकरण यादव की बेटी शुभी की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।