March 10, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  कलम एक स्वैच्छिक संस्था की ओर से पनकी गंगागंज गांव में लेदर आर्टिकल क्राफ्ट ट्रेनिंग कैम्प का एक फरवरी से चल रहा था। एक माह के प्रशिक्षण के बाद आज 30 प्रतिभागियों की ट्रेनिंग संपन्न हुई।
कलम एक स्वैच्छिक संस्था ने हस्तशिल्प क्षेत्र में कौशल विकास योजना के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पनकी गंगागंज गांव में लेदर और अन्य आर्टिकल क्राफ्ट का एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण का शुभारंभ एक फरवरी को हुआ था। कार्यक्रम के समापन सत्र में बीएनएसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमर सिंह मुख्य अतिथि रहे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीपीएन मार्केट शाखा के प्रबंधक अंकित यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण शिविर में अनुसूचित जाति के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया था । उन्हें लेदर से बेल्ट, पर्स, मोबाइल कवर, जैकेट, जूते और चप्पल बनाने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रतिभागियों को इसके साथ ही उत्पादों की मार्केटिंग करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक ने प्रशिक्षुओ से लोन और अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की सफलता में संस्था के संरक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर, अध्यक्ष विकास तिवारी, महामंत्री डॉ. अनिल द्विवेदी और संयुक्त सचिव डॉ. विशाल गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
डॉ. सारिका त्रिवेदी, डॉ. विपिन शुक्ला, डिजाइनर अमित वर्मा और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक भानू प्रताप भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।