
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में गुरुवार सुबह एक दुखद घटना हुई । मरियानी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान छोटू कुशवाहा के रूप में हुई है। वह अपने पिता भारत कुशवाहा के साथ कल्याणपुर में एक दुकान पर कारपेंटर का काम करता था। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। छोटू अपने एक मित्र से मिलकर घर लौट रहा था।
इसी दौरान वह मरियानी गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी कानपुर से कन्नौज जा रही ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भावी कार्रवाई की जायगी।