March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
होली, गंगामेला, रमजान व ईद के त्योहारों को लेकर नगर निगम में आज महापौर व नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय ने देर से पहुंचने पर  नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को बैठक से बाहर निकाल दिया। 

शहर में कूड़ा उठान न होने पर नगर आयुक्त ने जोनल स्वच्छता अधिकारी व कूड़ा कलेक्शन कंपनियों से नाराजगी व्यक्त की। नगर आयुक्त ने फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे काम मत सिखाइए, आप लोग अपना काम सही से कीजिए।
शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में भी रोजाना गंदगी व सफाई कर्मचारियों के कई कई दिनों तक न आने की शिकायतें की जा रही हैं। कई स्थानों पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां 3 – 4 दिनों में एक ही बार अनियमित समय पर जा रहीं हैं।
जिस कारण शहर में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है। जिसकी रोजाना शिकायतें भी मिल रहीं हैं। बैठक में बताया गया कि कूड़ा कलेक्शन कंपनियां कमर्शियल स्थानों पर ही नियमित रूप से कलेक्शन कर रहीं हैं। जिस पर महापौर ने कंपनी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि हर रोज निर्धारित समय पर कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा।
बीट पर सफाई कर्मचारियों के न जाने की समस्या पर महापौर ने कहा कि अगर बीट पर सफाई कर्मी नहीं मिला तो संबंधित सफाई नायक व सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने सख्त हिदायत दी कि सभी सफाई कर्मचारी 6 बजे सफाई कार्य शुरू कर दें, जोनल स्वच्छता अधिकारी एक सफाई कर्मी की 400 मीटर की बीट निर्धारित करें।
महापौर व नगर आयुक्त ने कहा कि कूड़ा कलेक्शन कंपनियां कई अनुबंधों का उल्लंघन कर रहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम सही ढंग से न होने पर कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अमित सिंह ने नगर निगम के कूड़े अड्‌डों के बारे में बताया कि बड़े 118 कूड़े अड्डो में से 112 कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बन गए हैं। छोटे कूड़े अड्डो में  68 में से 57 में पोर्टेबल ट्रांसफर स्टेशन बन गए हैं, किसी कूड़े अड्डे पर कोई अतिक्रमण नहीं है।
बैठक में अपर नगर आयुक्त मो. अवेश, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी अमित, सुशील गुप्ता, आशीष बाजपेई, देवेंद्र, अवनीश, विजय शंकर शुक्ला, प्रभारी रबिश रफजुल रहमान मौजूद रहे।