
आ स. संवाददाता
कानपुर। किदवई नगर में एक बड़ा अग्निकांड हुआ। थाना नौबस्ता क्षेत्र में खड़ी 5 बसों में भीषण आग लग गई। जल रही बसों में 2 सीएनजी और 3 डीजल बसे शामिल थीं।
आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन किदवई नगर से फायर यूनिट मौके पर पहुंची। आग की भयावह स्थिति को देखते हुए फजलगंज फायर स्टेशन से दो और मीरपुर फायर स्टेशन से एक अतिरिक्त फायर यूनिट को बुलाया गया। इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से आग को घेरकर कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद अतिरिक्त फायर यूनिटों को वापस भेज दिया गया और किदवई नगर की फायर यूनिट अपने स्टेशन पर लौट गई।